किस को किस का हक़ दिलवाएँ, सब तो आख़िर अपने हैं ।
दीवानों को क्या समझाएँ, सब तो आख़िर अपने हैं ।
धर्म जात के रक्षक थे वो हृदयहीन सत्यवादी।
हम देखें और चुप हो जाएँ, सब तो आख़िर अपने हैं ।
बाँट रहे हो घर को तो फिर, सरहद चाहे जहाँ बनाओ।
रिश्तों को अब क्या नपवाएँ, सब तो आख़िर अपने हैं ।
चोरी चक्यारी के धन को मेहनत का फल कहते हैं ।
क्यूँ हम बातों में ना आएँ, सब तो आख़िर अपने हैं ।
उस ने हम को दुश्मन कहकर दोष रखा, अपमान किया
हम ख़ुद को अब भी समझाएँ, सब तो आख़िर अपने हैं ।